d-ब्लॉक तत्व या संक्रमण तत्व उन तत्वों को कहा जाता है जिनमें अंतिम इलेक्ट्रॉन बाह्यतम कक्ष से पूर्व स्थित कक्ष के d- उपकक्ष में प्रवेश करते हैं अर्थात वे (n-1)d-उपकक्ष में प्रवेश करते हैं|
आवर्त सारणी में इन तत्वों को समूह 3,4,5,6,7,8,9,10,11 तथा 12 में रखा गया|
संक्रमण तत्वों की परिभाषा-
संक्रमण तत्व उन तत्वों को कहा जाता है जिनकी धरातल अवस्था में या रासायनिक रूप से महत्वपूर्ण ऑक्सीकरण अवस्था में स्थित आयनों में d-उपकोश (ऑर्बिटल) अपूर्ण पाये जाते हैं|
जैसे -
d-ब्लॉक की प्रथम संक्रमण श्रेणी में Cu एवं Zn के अतिरिक्त अन्य सभी तत्वों में उनकी धरातल अवस्थाओं में अपूर्ण d-ऑर्बिटल पाए जाते हैं जबकि Cu एवं Zn में अपूर्ण d-orbital नहीं होते| अतः Cu व Zn संक्रमण तत्व नहीं हैं|
Cu :> 1s2 2s2 2p6 3s2 3p6 4s1 3d10
Zn :> 1s2 2s2 2p6 3s2 3p6 4s2 3d10
Ni संक्रमण तत्व है क्योंकि इसमें अपूर्ण d- ऑर्बिटल हैं|
Ni :> 1s2 2s2 2p6 3s2 3p6 4s2 3d8
संक्रमण तत्वों का वर्गीकरण-
संक्रमण तत्वों को 4 क्षैतिज श्रेणियों में बांटा गया है जिन्हें संक्रमण श्रेणीयाँ कहते हैं| यह संक्रमण श्रेणी निम्न हैं-
(1) प्रथम संक्रमण श्रेणी या 3d- श्रेणी-
इस श्रेणी में अंतिम इलेक्ट्रॉन 3d उपकोश में प्रवेश पाते हैं| इस श्रेणी में Sc (परमाणु क्रमांक 21) से Zn (परमाणु क्रमांक 30) तक 10 तत्व हैं| यह तत्व आवर्त सारणी के चतुर्थ आवर्त में स्थित हैं|
(2) द्वितीय संक्रमण श्रेणी या 4d- श्रेणी-
इस श्रेणी में अंतिम इलेक्ट्रॉन 4d उपकोश में प्रवेश पाते हैं| इस श्रेणी में Y (परमाणु क्रमांक 39) से Cd (परमाणु क्रमांक 48) तक 10 तत्व हैं| यह तत्व आवर्त सारणी के पाँचवे आवर्त में स्थित हैं|
(3) तृतीय संक्रमण श्रेणी या 5d- श्रेणी-
इस श्रेणी में अंतिम इलेक्ट्रॉन 5d उपकोश में प्रवेश पाते हैं| इस श्रेणी में La (परमाणु क्रमांक 57) तथा Hf (परमाणु क्रमांक 72) से Hg (परमाणु क्रमांक 80) तक 10 तत्व हैं| यह तत्व आवर्त सारणी के छठे आवर्त में स्थित हैं|
(4) चतुर्थ संक्रमण श्रेणी या 6d- श्रेणी-
इस श्रेणी में अंतिम इलेक्ट्रॉन 6d उपकोश में प्रवेश पाते हैं| इस श्रेणी में Ac (परमाणु क्रमांक 89) तथा Rf (परमाणु क्रमांक 104) से Cn (परमाणु क्रमांक 112)तक 10 तत्व हैं| यह तत्व आवर्त सारणी के सातवें आवर्त में स्थित हैं|
संक्रमण तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक अभिविन्यास-
इनका सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (n-1)d1-10 ns1-2 होता है|
संक्रमण तत्वों के सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्न प्रकार हैं-
(1) प्रथम संक्रमण श्रेणी 3d- श्रेणी-
(2) द्वितीय संक्रमण श्रेणी 4d- श्रेणी-
(3) तृतीय संक्रमण श्रेणी 5d- श्रेणी-
(4) चतुर्थ संक्रमण श्रेणी 6d- श्रेणी-
No comments:
Post a Comment