Advance Chemistry : ऑक्साइड ( Oxide )

Sunday, October 25, 2020

ऑक्साइड ( Oxide )

        ऑक्साइड ( Oxide )
ऑक्सीजन के साथ किसी तत्व से बने  द्विअंगी यौगिक ऑक्साइड कहलाते हैं|
         रासायनिक गुणों के आधार पर ऑक्साइड निम्न चार प्रकार के होते हैं- (1) अम्लीय ऑक्साइड 
(2) क्षारीय ऑक्साइड 
(3) उदासीन आक्साइड 
(4) उभयधर्मी ऑक्साइड

(1) अम्लीय ऑक्साइड- 
जो ऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके अम्ल बनाते हैं उन्हें अम्लीय ऑक्साइड कहते हैं| जैसे- SO2, CO2, P2O5 आदि 
(2) क्षारीय ऑक्साइड -
जो ऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके क्षार बनाते हैं उन्हें क्षारीय ऑक्साइड कहते हैं| जैसे- Na2O, MgO, CaO आदि 
(3) उदासीन आक्साइड- 
इस समूह के ऑक्साइड न तो अम्लीय होते हैं और ना ही क्षारीय होते हैं| यह ऑक्साइड अम्ल और क्षार से क्रिया नहीं करते| इनका लिटमस पर कोई प्रभाव नहीं होता जैसे- CO, NO, H2O आदि 
(4) उभयधर्मी ऑक्साइड-
जो ऑक्साइड अम्लीय तथा क्षारीय दोनों प्रकार के गुण दर्शाते हैं उन्हें उभयधर्मी ऑक्साइड कहते हैं| यह ऑक्साइड अम्ल तथा क्षार से अलग-अलग क्रिया करके लवण बनाते हैं| जैसे- ZnO, PbO, Al2O3 आदि 

No comments:

Post a Comment