समूह 16 के तत्वों के प्रमुख रासायनिक गुण निम्न हैं -
(1) हाइड्रोजन के प्रति क्रियाशीलता-
इस समूह के सभी तत्व H2E प्रकार के हाइड्राइडों का निर्माण करते हैं जैसे- H2O, H2S, H2Se आदि|
* H2O रंगहीन तथा गंधहीन द्रव है लेकिन समूह के अन्य हाइड्राइड रंगहीन अप्रिय गंध युक्त विषैली गैसें हैं|
* H2S से H2Te की ओर जाने पर इनकी अम्लीय शक्ति बढ़ती है|
* H2O के अतिरिक्त H2S से H2Te की ओर जाने पर इनकी अपचायक शक्ति बढ़ती है|
(2) हैलोजन के प्रति क्रियाशीलता-
समूह 16 के तत्व सामान्यतः EX2, EX4 तथा EX6 प्रकार के हैलाइड बनाते हैं|
(3) ऑक्सीजन के प्रति क्रियाशीलता-
समूह 16 के तत्व अनेक प्रकार के ऑक्साइड जैसे- मोनोऑक्साइड(EO), डाइऑक्साइड(EO2), ट्राईऑक्साइड(EO3) आदि का निर्माण करते हैं|
No comments:
Post a Comment