Advance Chemistry : इकाई सैलों के प्रकार (Types of unit cell)

Thursday, January 14, 2021

इकाई सैलों के प्रकार (Types of unit cell)

इकाई सेल के प्रकार (Types of unit cell) -
विभिन्न प्रकार के क्रिस्टलों में उपस्थित इकाई सैल निम्न चार प्रकार के होते हैं-
(1) मौलिक सैल (primitive or basic cell)
(2) फलक केंद्रित इकाई सैल (face centred unit cell)
(3) अन्तः केंद्रित इकाई सैल (body centred unit cell)
(4) किनारा केंद्रित या अन्तःकेंद्रित इकाई सैल (side centred or end centred unit cell)

(1) मौलिक सैल (primitive or basic cell)-
वह इकाई सैल जिसमें घटक कण केवल उसके कोनों पर उपस्थित होते हैं, मौलिक इकाई सैल या सरल इकाई सैल कहा जाता है|
   मौलिक इकाई सैल युक्त क्रिस्टल जालक को सरल क्रिस्टल जालक कहा जाता है|
 सात क्रिस्टल तंत्र-
 एक फ्रेंच वैज्ञानिक ऑगस्ट ब्रेविस ने सन 1850 में यह देखा कि क्रिस्टलो में केवल 7 प्रकार के मौलिक इकाई सैल होते हैं| इन्हें ब्रेविस जालक या ब्रेविस इकाई सैल कहते हैं| प्रत्येक तंत्र को किनारों की लंबाई को a, b तथा c  तथा कोणों के परिमाप alpha, beta तथा gamma  के द्वारा अलग अलग किया जा सकता है| यह तंत्र निम्न है-
(1) घनीय तंत्र(cubic system)
(2) चतुष्कोणीय तंत्र(tetragonal system)
(3) ऑर्थोरोम्बिक तंत्र(orthorhombic system)
(4) त्रिकोणीय तंत्र(trigonal or rhombohedral system)
(5) मोनोक्लिनिक तंत्र(monoclinic system)
(6) षटकोणीय तंत्र(hexagonal system)
(7) ट्राईक्लीनिक तंत्र(triclinic system)
(2) फलक केंद्रित इकाई सैल (face centred unit cell)-
वे इकाई सैल जिनमें घटक कण उसके कोनो के साथ साथ प्रत्येक फलक के केंद्र पर भी स्थित होते हैं, फलक केंद्रित इकाई सैल कहलाते हैं|
(3) अन्तः केंद्रित इकाई सैल (body centred unit cell)-
वह इकाई सैल जिसमें कोनो के अतिरिक्त एक घटक कण केंद्र पर भी स्थित होता है, अंतः केंद्रित इकाई सैल कहलाते हैं|
(4) किनारा केंद्रित या अन्तःकेंद्रित इकाई सैल (side centred or end centred unit cell)-
वे इकाई सैल जिनमें घटक कण उसके कोनो के साथ-साथ फलकों के केवल एक सेट के केंद्र पर भी स्थित होते हैं, उन्हें किनारा केंद्रित या अन्तःकेंद्रित इकाई सैल कहा जाता है| इस प्रकार की इकाई सैल केवल विषमलंबाक्ष तथा एकनताक्ष तंत्रों में ही मिलते हैं|

1 comment: