(1) प्राथमिक अल्कोहल तथा एल्डिहाइड से-
प्राथमिक अल्कोहल तथा एल्डिहाइड को ऑक्सीकारकों जैसे- अम्लीय या क्षारीय माध्यम में KMnO4 या अम्लीय माध्यम में K2Cr2O7 के द्वारा संगत कार्बोक्सिलिक अम्लों में ऑक्सीकृत किया जा सकता है|
KMnO4
[O] [O]
RCH2OH ---------------> RCHO ---------->RCOOH
जैसे -
KMnO4
[O]
CH3CH2OH --------------->CH3CHO ---------->CH3COOH
(2) एल्किल बेंजीन से -
एल्किल बेंजीन का क्षारीय KMnO4, सांद्रHNO3 या अम्लीय K2Cr2O7 से ऑक्सीकरण करने पर ऐरोमैटिक कार्बोक्सीलिक अम्ल प्राप्त किए जा सकते हैं|
KMnO4/OH´
C6H5-H -------------------> C6H5COOH
(3) नाइट्राइल व एमाइड से-
सायनाइड समूह युक्त यौगिक नाइट्राइल कहलाते हैं| जब इनका अम्ल और क्षार के साथ जल अपघटन किया जाता है तब कार्बोक्सिलिक अम्ल प्राप्त होते हैं|
H+/ OH´
RCN + 2H2O ---------------> RCOOH + NH3
(4) ग्रिगनार्ड अभिकर्मक से-
ग्रिगनार्ड अभिकर्मक ईथरीय विलयन में CO2 के साथ क्रिया कर तथा बाद में योगात्मक उत्पाद का जल अपघटन तनु खनिज अम्ल के द्वारा कराने पर कार्बोक्सिलिक अम्ल प्रदान करते हैं|
शुष्क ईथर
RMgX + O=C=O --------------------->
H2O/H+
RCOOMgX ---------------> RCOOH + Mg(OH)X
(5) ऐसिल हैलाइड तथा ऐनहाइड्राइड से-
अम्ल क्लोराइड तथा अम्ल ऐनहाइड्राइड का जल के द्वारा जल अपघटन करने पर कार्बोक्सिलिक अम्ल प्राप्त होते हैं|
RCOCl + H2O --------> RCOOH + HCl
(C6H5CO)2O + H2O -------> 2C6H5COOH
(6) एस्टर से-
एस्टर तनु खनिज अम्ल के द्वारा जल अपघटन पर संगत कार्बोक्सिलिक अम्ल बनाते हैं|
CH3COOC2H5 + H2O -----------> CH3COOH + C2H5OH
No comments:
Post a Comment