Advance Chemistry : Packing efficiency of simple cubic cell

Monday, February 21, 2022

Packing efficiency of simple cubic cell




संकुलन क्षमता (Packing efficiency)
------------------------------------------------ 
किसी क्रिस्टल जालक में उपस्थित अवयवी कण जालक के कुल आयतन का जितना भाग घेरते हैं, उसे क्रिस्टल जालक की संकुलन क्षमता कहते हैं।

संकुलन क्षमता =
 एक परमाणु का आयतन × 100
---------------------------------------
इकाई सेल का आयतन


इकाई सेल का आयतन = a3 = (2r)3 = 8r3

गोले का आयतन = 4/3πr3

P.E.=  कुल गोलों का आयतन × 100
           --------------
            इकाई सेल का आयतन
=     4/3 π r3
    ----------
         8r3
= 52.4%


No comments:

Post a Comment