Advance Chemistry : Number of particles per unit cell in a cubic unit cell (घनीय इकाई सैल के प्रति इकाई सैल के कणों की संख्या)

Monday, February 21, 2022

Number of particles per unit cell in a cubic unit cell (घनीय इकाई सैल के प्रति इकाई सैल के कणों की संख्या)


इकाई सेल में कणों की संख्या
--------------------------------------------
घनीय इकाई सेल में कणों की संख्या की गणना के नियम-

(1) घनीय इकाई सेल के प्रत्येक कोने पर उपस्थित 8 इकाई सेलों के साथ बराबर के साझे कि स्थिति में होता है। अतः कोने पर उपस्थित कण का किसी इकाई सेल के प्रति 1/8 का योगदान होता है।
(2) घनीय इकाई सेल के बीच स्थित कण उभय फलक वाले दो इकाई सेलों के बीच बराबर के साझे की स्थिति में होता है।अतः घनीय इकाई सेल के केंद्र पर स्थित कण का इकाई सेल के प्रति 1/2 का योगदान होता है।
(3) घनीय इकाई सेल का अंतःकेंद्रित कण केवल उस इकाई सेल में ही स्थित होता है।अतः घनीय इकाई सेल के अंतःकेंद्रित कण का इकाई सेल के लिए योगदान 1 होता है।
(4) घनीय इकाई सेल के किनारों के केंद्र पर स्थित कण 4 इकाई सेल के साथ बराबर के साझे की स्थिति में होता है।अतः घनीय इकाई सेल के किनारों के केंद्र पर स्थित कण का किसी इकाई सेल के लिए योगदान 1/4 होता है।

No comments:

Post a Comment